ED Officer Kaise Bane, ED Officer कैसे बने, ED Officer Ki Salary Kitni Hai, ED Full Form in Hindi, ED Officer Banane ke Liye Qualification
Course

ED Officer Kaise Bane : ED Officer कैसे बने, योग्यता, उम्र सीमा, सिलेब्स, चयन प्रक्रिया, और सैलरी की पुरी जानकारी जाने—

ED Officer Kaise Bane :- दोस्तों आप लोगों ने अक्सर सुना होगा, और देखा भी होगा कि आज उसके घर में छापेमारी हुआ है, नहीं तो आप लोग अक्सर फिल्म और न्यूज़ पेपर में छापेमारी के मामले के बारे में जरूर सुने होंगे, और जानते भी होंगे, तो ऐसे में आपके मन में भी सवाल आई होगी कि आखिर छापेमारी कौन करता है। और छापामारी करने के लिए कौन सा Officer बनना पड़ता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि छापेमारी एक ED Officer के द्वारा मारा जाता है।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ED Officer के बारे में जानकारी बताने वाले हैं। जैसे – ED Officer Kaise Bane, इसके लिए योग्यता, उम्र सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी की भी पूरी जानकारी आपको नीचे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। तो यदि आप भी एक ED Officer बनना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

ED Officer Kaise Bane in Hindi

ED Officer के द्वारा ही छापेमारी की जाती है। छापेमारी उसके घर में किया जाता है, जिसके घर में मनी लांड्रिंग और काला धन सबसे ज्यादा हो जाती है, तो उसके घर में सरकार के द्वारा छापेमारी करवाई जाती है। छापेमारी ED Officer मारता है तो यदि आपके पास भी काला धन ज्यादा है। तो उसे बैंक में रखना पसंद करें और टैक्स समय पर भारी ताकि आपके घर छापेमारी ना पड़े।

ED Full Form in Hindi

ED का पूरा नाम Directorate of Enforcement Officer होता है। जिसे हिंदी में वित्तीय जांच एजेंसी कहा जाता है। यह जांच एजेंसी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंडर में काम करता है, ED का मुख्यालय नई दिल्ली में है। और ED PMLA और FEMA Act के संबंधित काम करती है।

ED का मुख्य कार्य भारत में विदेशी संपत्ति मामला, धन शोधन, आय से अधिक संपत्ति का जांच पड़ताल करने का काम किया जाता है। जिसे आसान भाषा में बोली जाए तो मनी लांड्रिंग के नाम से भी जानी जाती है।

ED Officer कैसे बने ?

यदि आप लोग एक ED ऑफिसर बनना चाहते हैं। तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करना होगा। इसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से यूनिवर्सिटी में कोई भी विषय से आप लोग स्नातक की डिग्री को प्राप्त कर लेना होगा। इसके बाद SSC के द्वारा आने वाली CGL के Vacancy का Form को Online आवेदन करके आप ED Officer बन सकते हैं।

Note – इसके अलावा आप UPSC यानी सिविल सर्विस परीक्षा में पास होते हैं। और आपका Rank ज्यादा आता है। तब भी आप एक ED Officer बन सकते हैं। यानी सिविल सर्विस परीक्षा एग्जाम के द्वारा भी ED ऑफिसर की तैयारी करवाई जाती है।

ED Officer Banane ke Liye Qualification

दोस्तों आप ED ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कोई भी विषय से स्नातक डिग्री या बैचलर डिग्री आपको हासिल करना होगा। तभी आप लोग एक ED ऑफिसर बन सकते हैं। इसके बाद आप SSC CGL और UPSC के द्वारा आने वाले फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करके आसानी से ED ऑफिसर बन सकते हैं।

ED Officer Banane ke Liye Age Limit

ED ऑफिसर बनने के लिए उम्र सीमा की बात करें, तो आपका न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए। अगर आपका उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच में है। तो आप लोग ED ऑफिसर बनने के योग्य है। और कुछ आरक्षित वर्गों को उम्र में कई वर्षों की छूट भी दी जाती है।

Note – 1. यदि आप लोग एक SC और ST के अंतर्गत से आते हैं तो आपको उम्र सीमा में 5 साल की छूट दिया जाता है।

Note -2. अगर आप OBC और EBC के तहत आते हैं तो आपका उम्र में मात्र तीन साल का छूट मिलती है।

ED Officer कैसे बने

Step -1. ED ऑफिसर बनने के लिए आपको कक्षा 12वीं का परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करना जरूरी होता है।

Step -2. उसके बाद आप सभी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कोई भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करना होता है।

Step -3. स्नातक परीक्षा पास करने के बाद SSC CGL और UPSC के तहत आने वाले फॉर्म का आवेदन करना होगा।

Step -4. फिर बाद में आपका परीक्षा चार चरणों में पूरा करवा कर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराई जाती है।

Step -5. उसके बाद आपका मेरिट लिस्ट को जारी किया जाता है और उसी के आधार पर आपको असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफीसर के पद दिए जाते हैं। इन्फोर्समेंट

Step -6. इसके बाद 5 साल नौकरी करने के बाद आपको एड ऑफिसर बना दिया जाएगा।

ED Officer Ki Salary Kitni Hai

अगर हम ED Officer के सैलरी के बारे में बात करें, तो इसका सैलरी की शुरुआत 45000 रुपए से लेकर ₹60000 प्रति माह दिए जाते हैं। इसके अलावा आपको इसमें कई प्रकार की सुविधा भी मिलती है। जैसे – आवास, सुरक्षा कर्मी दिया जाता है।

Latest Information : दोस्तों हम उम्मीद करते हैं, कि मेरे द्वारा दी गई ED Officer Kaise Bane इसके बारे में पूरी जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आप इसी प्रकार की जानकारी प्रत्येक दिन पाना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करते रहे।

Read More…

1. UPSC Kya Hai in Hindi : Age Limit, Qualification, Selection Process, Syllabus की पुरी जानकारी जाने—

2. Vakil Kaise Bane : सरकारी वकील कैसे बने, उम्र सिमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी की पूरी जानकारी-

Bihar Police New Exam Date 2024 : इंतजार खत्म जल्द जारी होगा परीक्षा तिथि, जाने कब जारी होगा Admit Card और परीक्षा तिथि जारी—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *