Vakil Kaise Bane, सरकारी वकील कैसे बने, Advocate Kaise Bane, Vakil ki Salary Kitni Hai, वकील बनने के फायदे, Sarkari Vakil ki Salary
Course

Vakil Kaise Bane : सरकारी वकील कैसे बने, उम्र सिमा, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी की पूरी जानकारी

Vakil Kaise Bane :- दोस्तों क्या आप भी 12वीं करने के बाद सरकारी वकील बनना चाहते हैं और प्रति महीने अच्छा वेतन कमाना चाहते है तो आप सभी लोग इस वेबसाइट के साथ बनी रहेगी क्योंकि आज हम सरकारी वकील बनने के बारे में आप सभी को कंप्लीट जानकारी देंगे।

साथ ही यह भी बताएंगे कि सरकारी वकील का काम क्या होता है, इन्हें वेतन कितनी मिलती है, इसके लिए पढ़ाई कितना करना होता है, आयु सीमा कितनी होनी चाहिए और इसमें भर्ती की प्रक्रिया क्या होती है, इसका एग्जाम कैसे होगा, सिलेबस क्या होगी, इन सभी जानकारी को हम इस पोस्ट में बारीकी से समझाएंगे।
Vakil Kaise Bane, सरकारी वकील कैसे बने, Advocate Kaise Bane, Vakil ki Salary Kitni Hai, वकील बनने के फायदे, Sarkari Vakil ki Salary

Sarkari Vakil Kaise Bane 

सरकारी वकील जिसे हम इंग्लिश में Goverment Advocate और Public Prosecutor के नाम से जानते हैं सरकारी वकील के कार्यों में किसी मुकदमे में के द्वारा जारी की गई चार्ज शीट का विश्लेषण करना और कोर्ट में सभी गवाह और सबूतों को न्यायाधीश के सामने कोर्ट में पेश करनी होती है। कोर्ट में स्टेट गवर्नमेंट का बचाव करना।

इसके साथ ही गवर्नमेंट को Tax, Environment, Justice आदि के बारे में कानूनी सलाह देना, और उनकी मदद करना, कानूनी दस्तावेजों को लिखना, सरकार को नेशनल तथा इंटरनेशनल दस्तावेज को लिखना, इसके अलावा सरकार को नेशनल एवं इंटरनेशनल मीटिंग में रिप्रेजेंट करना आदि इस तरह के कार्य सरकारी वकील को करने होते है।

LLB का वेतन कितना होता है?

Vakil Kaise Bane :- सरकारी वकील के वेतन की बात करें तो इन्हें प्रति माह 45000 से 55 हजार रुपए के लगभग वेतन मिलती है यह वेतन अलग-अलग राज्यों में काम या ज्यादा भी हो सकती है इसके लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से LLB किया होना जरूरी होता है। 

LLB का कोर्स कितना वर्ष का होता है?

LLB का कोर्स 5 और 3 साल की होती है यानी अगर आप 12वीं के बाद BALLB करते हैं तो यह कोर्स 5 साल की होती है और अगर आप लोग ग्रेजुएशन करने के बाद यह कोर्स को करते हैं तो आपको 3 साल लगते है।

दोस्तों कोई भी उम्मीदवार सरकारी वकील दो तरह से बन सकते हैं पहले पहला ADCG Process के द्वारा जबकि दूसरा APO Exam के द्वारा सरकारी वकील बन सकते है।

LLB में APO Exam क्या होता है?

दोस्तों सबसे पहले बात की जाए (APO) EXAM के बारे में तो अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं तो आपको इसके लिए (BALLB) की कोर्स करनी होगी क्योंकि यह कोर्स 5 साल की होती है जिसके लिए आप सभी उम्मीदवारों को CLAT Entrance Exam देना होगा और कुछ यूनिवर्सिटी अपना अलग से CLAT Entrance Exam भी करवाती है।

जिसमें अच्छे नंबर लाकर आप लोग अच्छे से कॉलेज को सिलेक्ट करके बा (BALLB) को आप कंप्लीट कर सकते हैं और (BALLB) कंप्लीट करने के बाद आप लोग सरकारी वकील के लिए (APO) एक्जाम को देखकर आप सरकारी वकील बन सकते है।

BA LLB का कॉलेज का फीस कितना होता है

दोस्तों (BALLB) के फीस अलग-अलग कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग होती है आपको (BALLB) करने के लिए 5 साल की भी लगभग 5 लाख से 8 लाख के बीच हो सकती है- Vakil Kaise Bane 

APO Exam—

इसका पूरा नाम Assistant Prosecution Officer होता है और यह एग्जाम अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है जिस राज्य की लोक सेवा आयोग आयोजित करता है मध्य प्रदेश में यह एग्जाम ADPO Exam, राजस्थान में एप Exam के नाम से भी जानी जाती है। लेकिन ज्यादातर राज्यों में (APO) के नाम से यह एग्जाम जानी जाती है।

LLB के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चहिए

दोस्तों एलएलबी के उम्र सीमा की बात करें तो इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए जबकि उनका अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए, और उम्र सीमा में कुछ आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दिया जाता है जो कि SC, ST और OBC के उम्मीदवारों के लिए होती है।

LLB बनने के लिए Selection Process

दोस्तों इसकी भर्ती प्रक्रिया में आपको सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है फिर मुख्य परीक्षा, उसके बाद इंटरव्यू लिया जाता है, प्रारंभिक परीक्षा में एक पेपर होती है और यह डेढ़ सौ अंकों का होता है इससे दो पार्ट में डिवाइड किया जाता है पार्ट वन में जनरल नॉलेज की 50 प्रश्न, जो की 50 अंकों के लिए पूछे जाते हैं और दूसरे पार्ट में Act & low के 100 प्रश्न, जो की 100 अंकों का प्रश्न होता है और इसमें आपको 1/3 की नेगेटिव मार्क भी होती है और यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं।

इसके बाद मुख्य परीक्षा में 400 नंबर का, चार पेपर होंगे जिसमें कि प्रत्येक पेपर 100 नंबर की होगी इसमें समय तीन-तीन घंटे का दिया जाएगा और यह लिखित परीक्षा होती है। इसमें जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, क्रिमिनल लॉ ओर प्रोसीजर, एविडेंस लॉ विषय से सवाल पूछे जाते हैं।

General Knowledge का सिलेबस

Indian Culture, Environment, Botany ,Indian economy, zoology, basic GK, Indian politics, basic computer, famous day and dates, chemistry, Indian history, geography, physics, invention in the world, famous books & Author, Sports, Indian parliament यदि से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Act & Law ka सिलेबस

Vakil Kaise Bane :- Indian Penal Code ,Indian Evidence Act ,Criminal Procedure Code ,Police Act and Regulation Under this ,Act यदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।

General Hindi ka Syllabus

वाक्य सुधार ,वचन, संधिया,पर्यायवाची,कारक,विलोम,तत्सम एवं तद्भव, रस, वाक्य संशोधन,अलंकार,लोकोक्तियों एवं मुहावरे, वाक्यांश के लिए शब्द निर्माण, त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द, वर्तनी आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।

Criminal Law and Procedure का सिलेबस

General Exceptions, Joint and Constructive Liability Criminal Consipiracy ,Offense against Public Tranquillity, Offense against human body, Offense against women Offense against property ,Constitution, Revision and Appeal ,Power, function and duties of various,police officers under the police act ,Maintenance of public order and public tranquility ,Trial of cases , Bail Bonds, Revition and Appea, Power, Function and duties of various police officer under the policr act  आदि से प्रश्न पूछे जाते है ।

Evidence Law का सिलेबस

Relevancy of facts, Admission & Confession ,Dying Declaration, Oral and Documentory Evidence, Exclusion of Oral by Documentory Evidence, Burden of proof Witnesses Including their examination आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है ।

दोस्तों एग्जाम को पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिससे क्लियर कर लेने के बाद वह कैंडिडेट सरकारी वकील बन जाते हैं जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों के ट्रेनिंग के लिए भेज दी जाती है। दोस्तों यह APO एग्जाम के द्वारा सरकारी वकील बनने का प्रोसेस। Vakil Kaise Bane 

ADGC Exam से सरकारी वकील बनाने का प्रोसेस

दोस्तों ADGC का फुल फॉर्म (Appointment of District Government Counsel) होता है दरअसल इसमें कैंडिडेट को वकील के रूप में कार्य करते समय कम से कम 10 साल की एक्सपीरियंस होनी चाहिए। उसके बाद ही जिला स्तर पर सीनियर जाजो का बैनर उन वकीलों के एक्सपीरियंस तथा योग्यता के आधार पर एक लिस्ट बनती है।

जो की सभी जिलों में अलग-अलग तरीके से बनाई जाती है और फिर जिसे राज्य सरकार को भेज दी जाती है और फिर राज्य सरकार के द्वारा जितने भी वकीलों की जरूरत पड़ती है तो वकीलों को सरकारी कर दिया जाता है और इस तरह से बने सरकारी वकील का कार्यकाल 5 साल की होती है और यह अस्थाई नहीं होते हैं इन वकीलों को 5 साल से पहले भी हटा सकते हैं।

Latest Information :- दोस्तों मेरे द्वारा सरकारी वकील बनने के लिए क्या प्रक्रिया होती है और इसकी योग्यता, उम्र सीमा, सिलेबस, सिलेक्शन प्रोसेस और इसमें कितने एग्जाम होते हैं, तथा इसका वेतन कितना है इन सभी के बारे में बताई गई जानकारी आपको सिर्फ अच्छी लगी होगी आप लोग इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

Read More…

♦ SSC CGL Kya Hai in Hindi : SSC CGL सिलेबस और तैयारी कैसे करें, जानिए संपूर्ण जानकारी

♦ IPS Officer Kaise Bane : IPS ऑफिसर कैसे बने, योग्यता | उम्र सीमा | सिलेबस | परीक्षा पैटर्न | चयन प्रक्रिया और सैलरी की पुरी जानकारी जानें—

SSC CGL Kya Hai in Hindi : SSC CGL सिलेबस और तैयारी कैसे करें, जानिए संपूर्ण जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *