Linux OS Kya Hai in Hindi :- आज के इस आधुनिक और डिजिटल दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति नए-नए गैजेट जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप टैब, स्मार्टफोन, Super Computer और कई प्रकार के गैजेट का इस्तेमाल करते है। मगर इन सभी के पीछे क्या काम करता है क्या आपको पता है, दरअसल यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। यानी बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कोई भी टेक्नोलॉजी की गैजेट Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
तो क्या आपको पता है कि यह Linux ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है। यदि नहीं पता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Linux Operating System के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। जैसे लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, Linux को किसने और कब बनाया, Linux के कितने Components होते है, Linux के फिचर्स और प्रकार के संपूर्ण जानकारी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। ताकि आपको Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
What is Linux in Hindi
Linux OS Kya Hai in Hindi :- इस Digital दुनिया में बहुत प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध हो चुके है। जैसे- Linux, Karnel, IOs, Android, Windows etc। मगर इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में जी ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। वह Linux ऑपरेटिंग सिस्टम है जो करीब 30 वर्ष से भी पुराना है। ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में खासकर Linux ऑपरेटिंग सिस्टम का ही इस्तेमाल किया जाता है।
Note – Linux ऑपरेटिंग सिस्टम को 1990 के मध्य में लाया गया था और तब से लेकर आज तक इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है। क्योंकि यह एक प्रकार का ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो हमारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को बेहतर कार्य करने के लिए जाना जाता है।
Linux Operating System क्या है?
Android, ios, Windows और Maxis की तरह ही Linux भी एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। इसे खासकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप टैब, स्मार्टफोन, Super Computer में इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें कोई भी यूजर कंप्यूटर के साथ काफी आसानी से इंटर टेक कर सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम Hardware Resorce को मैनेज करने का काम करता है।
Linux Operating System एक प्रकार का सबसे लोकप्रिय और मल्टी ऑपरेटिंग सिस्टम है जो हमारे Computer और Laptop से जुडे हुए सभी Hardware Resorce को मैनेज करने का काम करता है। Linux ऑपरेटिंग सिस्टम एक बहुत ही Famous और Fee वाला Open Source Software है। जिससे डेवलपर द्वारा इसे मुफ्त में कोडिंग करके बनाया गया है और इसे आसानी से बदला भी जा सकता है।
Linux Operating System को वास्तविक रूप से पर्सनल Computer और Laptop के लिए बनाया गया था। मगर बाद में इस ऑपरेटिंग सिस्टम को कई अन्य प्लेटफार्म जैसे – Smartphone, Smart TV, Tab और गाड़ी के विकसित कर दिया गया और यह काफी फेमस भी हो गया। इसके अलावा Unix ऑपरेटिंग सिस्टम को भी लाया गया है जो linux से काफी मिलता जुलता है।
इसे भी पढ़ें…
Linux OS को किसने और कब बनाया
Linux Operating System को Linux Torvalds के द्वारा 1991 में बनाया गया था। जिसे। AT & T’S Laboratories मैं निर्माण किया गया था इसके बाद यह ऑपरेटिंग सिस्टम General Public Licence (GPL) बाजार में जारी कर दिया गया जिससे अब काफी आसानी से सभी यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है।
क्योंकि जब Linux Torvalds यूनिवर्सिटी के छात्र थे तभी से उन्हें एक ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन Minux पे काम कर रहे थे। जिसे काफी आसानी से बदलकर उसे बेहतर तरीका किया जा सकता है इसके बाद ही Andrew Tannenbaum से minux ने बदलाव और सुधार करके इसे Linux Operating System में बदल दिया गया।
Linux Operating System का विकास कैसे हुआ
Linux Torvalds के द्वारा Linux Operating system को बनाया गया था। क्योंकि Linux Torvalds को Programing भाषा C के अच्छे जानकार थे। और Linux Operating System को C भाषा में लिखना शुरु कर दिया, जिसमें लगभग 95 प्रतिशत C भाषा Linux Operating System में लिखा गया। इस बाद बाकी के Coding को Asembal भाषा और अन्य भाषा में लिखा गया। इसके बाद Linux ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने नाम Unix को जोड़कर linux Oprating कर दिया।
इस Linux Operating System को बाद में Unix Fee में उपलब्ध करा दिया गया, इसके बाद ही Linux Operating System सबसे भरोसेमंद ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया क्योंकि यह काफी सीकर फीचर्सयूजर्स को प्रदान कर रहा था। जिसमें यूजर्स के फाइल को काफी अच्छे तरह से रखने की सुविधा दी जा रही थी। इसके अलावा इसमें प्रोटेक्शन के लिए पासपोर्ट प्रोटेक्शन और कंट्रोल एक्सेस भी प्रदान किया गया था।
Linux OS के कितने Components होते है।
Linux Operating System के मुख्य रूप से तीन कॉम्पोनेंट्स होते है। जिसमें Hardware, Kernel, shell, System Utility आते है।
1. Hardware – यह एक ऐसा कॉम्पोनेंट्स है जो हमारे गैजेट के हार्डवेयर जिसमें पेरीफेरल डिवाइस होते है। उसमें Linux ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है। इसमें RAM, Hardisk और CPU आते है।
2. Kernel – Linux Operating System का Kernel मुख्य भाग होता है क्योंकि यह ऑपरेटिंग सिस्टम सभी प्रकार के गतिविधियों के लिए जिम्मेवार होता है। यह हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप के Internal Hardware के साथ सीधा इंटरेक्ट करता है। क्योंकि यह Kernel system और application program जो है। वह Hardware के डिटेल को छिपाने की सेवा प्रदान करता है।
3. Shell – यह एक ऐसा कंपोनेंट है जो Kernel के बीच में इंटरफेस करता है। इसका इस्तेमाल यूजर्स के द्वारा परिसर को छुपाने के लिए किया जाता है। Linux OS Kya Hai in Hindi
4. System utility – यह कंपोनेंट का इस्तेमाल ऑपरेटिंग सिस्टम के तरह ही किया जाता है क्योंकि इस में बहुत सारे फंक्शन दिए होते है। जिसमें व्यक्तिगत और विशेष कार्यों को इस्तेमाल करने के लिए यूजर के द्वारा System utility को प्रदान किया जाता है।
Linux OS के फीचर्स क्या क्या है।
Linux Operating System के बहुत अधिक फीचर्स होते है। क्योंकि यह दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से काफी अलग और बेहतरीन होता है। जिसमें से कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स इस प्रकार से है। Linux OS Kya Hai in Hindi
1. Linux Operating System एक प्रकार का Open Source ऑपरेटिंग सिस्टम है। जिसे हम बिलकुल आसानी से फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को कोई भी डेवलपर अपने अनुसार बदलाव करके काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
2. Linux Operating System में Portability जो है। वह इसका मुख्य फीचर्स में से एक है। जिससे Linux Operating System यूजर्स के बीच में इतना लोकप्रिय है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को आप कहीं भी पेनड्राइव, CD, memory card के मदद से ले जाया और उसे भेजा जा सकता है क्योंकि यह एक आकार में छोटा फाइल होता है।
3. Linux Operating System एक प्रकार का मल्टी यूजर और मल्टीप्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें एक साथ एक से अधिक यूजर्स के कंप्यूटर के हार्डवेयर को काफी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।
4. Linux Operating System में मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम के कई फीचर्स भी मौजूद है जो एक समय में एक से अधिक यूजर के प्रोग्राम को काफी आसानी से मैनेज कर सकता है। Linux OS Kya Hai in Hindi
5. Linux Operating System को मुख्य रूप से सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसमें Linux Operating System को यूजर्स के द्वारा काफी आसानी से अनऑथराइज्ड एक्सेस से बचने के लिए सिक्योरिटी कॉन्सेप्ट प्रदान किया गया है। ताकि Linux Operating System में मैं आने वाले वायरस और मालवेयर को काफी आसानी से मैनेज कर सके और आपके कंप्यूटर के गतिविधि को संचालित रूप से चलाते रहे।
आज इस आधुनिक दुनिया में लाखों कंपनी और सरकार के द्वारा Linux Operating System का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्योंकि इसके Affodability, Low cost Lincence काफी बेहतर है। जिससे Google, Amazon, और Facebook जैसे बड़े-बड़े कंपनियों की सरवर की सुरक्षा के लिए Linux Operating System को लगाया गया है यह एक प्रकार का विश्वसनीय ऑपरेटिंग सिस्टम बन चुका है।
Linux Operating System का उपयोग अब बहुत सारे ऐसे गैजेट में इस्तेमाल किया जा रहा है जो काफी आसानी से इसे कंट्रोल करता है। जैसे Computer, PDA, mobile phone, smart watch, digital stroge device, camera etc।
Linux Operating System के इस्तेमाल कैसे करे।
Linux Operating System का इस्तेमाल हम बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कर सकते है। जैसे – Sony phone, Sony tv, Dell laptop, Google Android phone, HP laptop, Lenove laptop, इत्यादि। इसके अलावा जितने भी प्रकार के नए-नए गैजेट्स है। उनमें भी आप आसानी से Linux Operating System को कंट्रोल कर सकते है।
Read More…