Car Loan Kaise Le, Car Loan लेने के लिए उम्र सीमा, Car के लिए कितना लोन मिलता है, Car Loan किस बैंक से ले, Car Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
Finance

Car Loan Kaise Le : कार लोन लेने से पहले जरूर पढ़ें, जरुरी दस्तावेज और उम्र सीमा के साथ मनचाहा बैंक से कम ब्याज पर ले लोन—

Car Loan Kaise Le :- अगर आप एक नई लोन पर कर लेना चाह रहे हैं तो आज आप सभी को नई कर खरीदने से पहले Car Loan Tips देने वाले है। जिसे जानने के बाद आपका काफी ज्यादा ब्याज कम लगेगा और आप अपने मनचाहा बैंक से भी लोन ले सकेंगे। इसके अलावा लोन लेते समय कौन-कौन सी दस्तावेज जरूरी है इसकी पूरी जानकारी जरूर जान ले।

भारत में आज बहुत सारे ऐसे कार कंपनी आ चुके हैं जो आपको लोन पर कार देने के लिए तैयार है। मगर क्या आपको पता है कि काफी कम ब्याज और कम Paymet करने पर भी आपका काफी आसानी से आप लोन पर कार निकाल सकते है।

Car Loan Tips –

अगर आप नया कार खरीदने के लिए लोन लेने जा रहे हैं तो आपका CIBIL स्कोर अच्छा है तो आपको बैंक बेहतर ब्याज के दर पर लोन दे देगी। जिसमें आपको काफी कम ब्याज लगेगा और आप काफी आसानी से पूरे लोन को चुका सकते है। मगर ज्यादातर बैंक आपको तीन से पांच साल का कार लोन देने का काम करती है।

Join For Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Car Loan लेने के लिए उम्र सीमा

दोस्तों अगर आपका उम्र 22 वर्ष लेकर 60 वर्ष से अधिक है तब आपको काफी आसानी से 7 साल का कार के लिए लोन मिल सकता है वहीं अगर आप कोई सरकारी नौकरी करते हैं तो आपको काफी आसानी से 3 से 5 साल तक कार के लिए लोन मिल सकता है।

Car Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप किसी भी बैंक से कार के लिए लोन लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज का होना बेहद जरूरी है तभी आप उसे बैंक से अच्छे ब्याज दर के साथ कार लोन ले सकते है।

1. फोटो
2. पहचान पत्र
3. पता प्रमाण पत्र
4. आय प्रमाण पत्र
5. आधार कार्ड
6. पैन कार्ड
7. वोटर आईडी कार्ड
8. Mobile Number
9. CIBIL स्कोर कार्ड

Car Loan किस बैंक से ले

दोस्तों अगर आप एक नया कर खरीदने जा रहे हैं और कार के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए निम्न बैंकों के सबसे कम ब्याज दर वाले बैंक से ही लोन ले इसके अलावा जिसकी प्रोसेसिंग प्रक्रिया काफी तेजी हो वहां से आप काफी आसानी से Car के लिए लोन ले सकते है। इसके अलावा आपको कम ब्याज दर भी देने होंगे।

 Bank ब्याज दर
 State Bank of India8.65% से शुरू
 Bank of Baroda8.70% से शुरू
 Union Bank of India8.85% से शुरू
 HDFC Bank8.95% से शुरू
 Federal Bank11.00% से शुरू
 Canara Bank8.80% से शुरू
 Axis Bank9.10% से शुरू
 IDBI Bank8.75% से शुरू
 Punjab National Bank8.75% से शुरू
 Karnataka Bank9.25% से शुरू

Car के लिए कितना लोन मिलता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आपको कार के लिए मुख्य रूप से 10 लाख का कार लोन देने का काम करती है। जिसमें सबसे पहले कर का शोरूम कीमत के साथ कार का ऑन द रोड कीमत और इंश्योरेंस रोड रजिस्टर्ड का चार्ज मिलाकर दिया जाता है।

आपको बैंक के द्वारा 90% लोन दिए जाते हैं जिसमें आपको मात्र अपने कार्य के लिए 10% डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको बैंक का 90% लोग चुकाना होगा। जिसमें आपको 5 साल के लिए 8% के ब्याज दर से प्रतिमा 13000 रुपए का ब्याज देना होगा।

Car Loan पूरा नहीं करने पर क्या होगा

यदि आपका 5 साल में कार के लोन का प्रति महीने का EMI पूरा नहीं होता है तो इसमें आपके बैंक के द्वारा आपके कार के लिए नोटिस दिया जाएगा इसके बाद आपको कर को एक से दो महीने के बाद चीज कर दिया जाएगा।

Note – अगर आपका कर के लिए लोन 5 साल में नहीं चुका पाते हैं तो आपको बैंक में जाकर एक आवेदन लिखकर आप अपने लोन के लिए 7 साल करवा सकते हैं जिसमें आपको फिर से प्रति EMI देना होगा।

♦ Dream 11 Me First Rank Kaise Laye : Dream 11 पर ऐसे बनाएं टीम, 100 % जीतोगे, अभी जाने —

सारांश – दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि मेरे द्वारा दिया गया Car Loan Kaise Le इसके बारे में यह जानकारी आप सभी को बेहद पसंद आया होगा। अगर आप कर के लिए लोन लेते हैं तो आप या आर्टिकल को पूरी बारीकी से पढ़ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *