UPSC Kya Hai in Hindi :- यदि आप लोग यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन [ UPSC ] के द्वारा आयोजित करवाए जाने वाली IAS Officer की तैयारी करना चाहते हैं तो इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और संघर्ष करने की जरूरत पड़ती है। जिसमें आपका हौसला कभी खोना नहीं रहता है। क्योंकि यूनियन पब्लिक कमिशन में प्रत्येक साल लगभग 13 से 15 लाख उम्मीदवार आवेदन करते है। इसमें से मात्रक कुछ ही छात्र और छात्राओं का सिलेक्शन IAS Officer के लिए हो पाती है।
ऐसे में आप भी IAS बनना चाहते हैं तो आप सभी को IAS ऑफिसर बनने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। वह इस आर्टिकल में आप सभी को बताने वाले है। जिसमें बताएंगे कि UPSC क्या है। Age Limit, Qualification, Selection Process, Syllabus के साथ-साथ UPSC का तैयारी कब से शुरू करें। इसके बारे में आपको पूरी विस्तार से जानकारी बताएंगे इसे आप शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
What is UPSC in Hindi
यूपीएससी एक प्रकार की सरकारी संगठन है जिसमें की Level A और Level B के लिए कर्मचारी भर्ती स्वतंत्र संगठन मानी जाती है। UPSC का स्थापना 1 अक्टूबर 1926 ईस्वी में नई दिल्ली में की गई थी। UPSC के द्वारा प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा की आयोजन करवाती है। जिसे पास करने के बाद आप भारत के केंद्र एवं राज्य प्रशासन के लिए सिविल सेवाओं का अधिकारी बनाए जाते है। जैसे IAS, IPS, IFS, IRS और भी अन्य पद इसमें शामिल है।
Note – UPSC का फुल फॉर्म Union Public Service Commission होती है जिसे हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहां जाता है। UPSC Kya Hai in Hindi
UPSC Exam के लिए उम्र सीमा—
यदि आपके मन में भी यह सवाल है कि संघ लोक सेवा आयोग UPSC के फॉर्म भरने के लिए उम्र कितनी होती है तो आप सभी के जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए आपका न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु 32 वर्ष होना चाहिए मगर कुछ विशेष वर्गों के विद्यार्थियों को उम्र सीमा में छूट भी दिया जाता है।
UPSC Exam Stage in Hindi
UPSC मैं परीक्षा तीन स्टेज में पूरा करवाई जाती है।
1. Prelimes Exam
2. Mains Exam
3. Interview
1. Prelimes Exam –
UPSC प्रारंभिक परीक्षा में भी दो पेपर लिए जाते हैं।
Paper -1. पहला पेपर में पॉलिटिकल साइंस, जनरल साइंस, ई-कॉमर्स के अलावा जनरल स्टडीज, हिस्टोरिकल जियोग्राफी के साथ-साथ आपको करंट अफेयर का भी सवाल पूछे जाते हैं जो काफी हाई लेवल की होती है।
Paper -2. दूसरे पेपर में आपको न्यूनतम 33% अंक लानी जरूरी होती है वरना आपको आगे की परीक्षा से वर्जित कर दिए जाएंगे। यानी आपको शुरुआत में परीक्षा के पेपर दो को पास करना बेहद ही जरूरी है।
2. Mains Exam –
यदि आप Prelimes परीक्षा को पास कर लेते हैं तो इसके बाद आपका Mains की परीक्षा ली जाती है और इस पेपर में भी आपको एक ऑप्शनल पेपर होती है। कुल मिलाकर इसमें भी 3 पेपर होते हैं जिसमें दूसरा पेपर में Essy लिखनी होती है और तीसरे पेपर में इंग्लिश यानी अंग्रेजी होती है वैसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उनको आगे इंटरव्यू की प्रक्रिया दी जाती है।
3. Interview –
इंटरव्यू का एग्जाम में आप सभी का साथ पेपर होता है जिसमें आपको इंटरव्यू के दोनों अंक मिलाकर तैयार किए जाते है। इंटरव्यू में कुल 250 अंक होती है, यानी यूपीएससी में कल 2025 अंक का परीक्षा करवाई जाती है।
Note – UPSC के एग्जाम को अगर आप क्वालीफाई करना चाहते हैं तो आप सभी को करंट अफेयर और जनरल नॉलेज की पकड़ काफी मजबूत करना होगा क्योंकि इससे आपको 30 से 40 प्रश्न पूछ दिए जाते है।
UPSC में कितने प्रकार के नौकरी आते है?
UPSC Kya Hai in Hindi :- यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा IAS, IPS, IRS, IFS के अलावा 24 और प्रकार की नौकरी इसमें आते है।
Note – दोस्तों आप संत लोग सेवा आयोग के द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षा की तैयारी आप करते हैं तो घर बैठे भी तैयारी आप कर सकते है। जिसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म आ चुके है। जिसकी सहायता से आप तैयारी कर सकते है। जहां से आप अपने तैयारी को IAS Officer बनने का सपना को साकार कर सकते है।
UPSC की तैयारी कब शुरू करें।
Note -1. दोस्तों अगर आप सभी दसवीं की परीक्षा को पास कर चुके हैं और आपका भी सपना है कि आप एक आईएएस ऑफिसर बने तो आपको कक्षा दसवीं से यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। जिससे आप सभी को आगे चलकर सभी विषयों में पकड़ काफी मजबूत बन जाती है।
Note -2. यदि आप लोग 12वीं की परीक्षा को पास कर लिए हैं और आप यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की तैयारी को शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले आप संघ लोक सेवा आयोग के सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न को बारीकी से समझनी होगी। इसे समझने के बाद आप उसकी तैयारी में जुट सकते है। इसके साथ ही आपको ग्रेजुएशन की डिग्री भी प्राप्त करना बेहद ही जरूरी है।
Note -3. यदि आप लोग ग्रेजुएशन के एग्जाम को पास कर लिए हैं और आपको यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा आने वाली नई वैकेंसी को भरनी होगी जिससे आपका IAS Officer बनने की सपना साकार हो सकती है।
Latest Update : दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि मेरे द्वारा दी गई, UPSC Kya Hai in Hindi के बारे में यह जानकारी आप सभी को यह जानकारी बेहद ही पसंद आई होगी आप सभी लोग इसी प्रकार की जानकारी समय पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करते रहें।
Read More….
♦ Class 12th Ke Baad Kya Kare : कक्षा 12वीं के बाद क्या करें, जानिए इसकी पूरी जानकारी हिंदी में—
Top 10 Government Jobs After 10th : जानिए कक्षा 10वीं के बाद Top 10 बेहतरीन नौकरी के बारे में—