RRB RPF Constable Vacancy 2024 :- यदि आप रेलवे RPF Constable और RPF (SI) के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी उम्मीदवारों को बता दें, कि रेलवे बोर्ड के द्वारा नई भर्ती का Official Notification को जारी कर दिया गया है अगर आप लोग इस भर्ती से संबंधित जानकारी पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाली है इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।
रेलवे बोर्ड भर्ती की ओर से RPF Constable और RPF (SI) के लिए 4660 पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है जिसमें की RPF Constable के लिए 4208 पद और RPF (SI) के लिए 452 पदों पर रिक्त स्थान को भरे जाएंगे अगर आप लोग इससे जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन Fee, सिलेबस और फिजिकल से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
RPF Constable SI न्यू भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता
जैसा की रेलवे विभाग की ओर से RPF Constable नई भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उनके शैक्षणिक योग्यता किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण होना चाहिए। RRB RPF Constable Vacancy 2024
और आपको मैं बता दूं कि RPF (SI) के लिए आप ऑनलाइन आवेदन देना चाहते हैं तो किसी भी यूनिवर्सिटी से आपका ग्रेजुएट होना अति आवश्यक है
Railway RPF Constable और RPF (SI) 2024 Age Limit
RRB RPF Constable Vacancy 2024 :- RPF Constable नई भर्ती 2024 के लिए आपका न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गया है जबकि उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है। जिसमें से कुछ ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि OBC के के अंतर्गत आते हैं उनके लिए 3 वर्ष की छूट और जो SC और ST वर्ग से आते हैं उनको 5 वर्ष तक का छूट भी दिया गया है।
RPF Constable Bharti 2024 आवेदन शुल्क।
♦ जनरल (General), ओबीसी (OBC) ईडब्ल्यूएस,(EWS)– ₹500
♦ एससी (SC) ,एसटी (ST), महिला – ₹250
♦ RPF Constable और RPF (SI) ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि।
♦ रेलवे भर्ती बोर्ड ने 26-02-2024 ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया।
♦ Online Apply करने की तिथि : 15-04-2024
♦ Online Apply करने की अंतिम तिथि : 14-05-2024
RPF Constable और SI ऑनलाइन आवेदन करने की महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट।
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- कक्षा दसवीं मार्कशीट
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
RPF Constable Bharti 2024 Exam Pattern
आप लोगों को बता दें कि रेलवे कांस्टेबल आफ न्यू भर्ती 2024 की तैयारी आप कर रहे हैं तो इसमें आपको कुल प्रश्नों की संख्या 120 होगी, जिसमें General Awareness का 50 प्रश्न दिए जाएंगे और Arithmetic से 35 प्रश्न जो 35 अंक का होगा और General Intelligence & Reasoning से आपको 35 प्रश्न दिए जाएंगे जो की 35 अंक के लिए होगी और इसे बनाने के लिए आपको एक घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएंगे।
RPF Constable के परीक्षा में आपको 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की सभी प्रश्नों के लिए आपको एक-एक अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर आपका एक तिहाई अंक नकारात्मक अंक माने जाएंगे।
RPF Constable और SI न्यू भर्ती 2024 शारीरिक विवरण।
♦ RPF Constable के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 5 मिनट 45 सेकंड में 1600 मी का रस करना होगा वहीं महिला उम्मीदवारों को 3 मिनट 40 सेकंड में 800 मीटर की रेस करनी होगी
♦ RPF Constable में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 14 फीट का Long Jump और महिला उम्मीदवारों के लिए 9 फीट की Long Jump रखी गई है।
♦ पुरुष उम्मीदवारों के लिए 4 फीट की High Jump और महिला उम्मीदवारों के लिए 3 फीट का High Jump रखी गई है।
♦ जो भी उम्मीदवार General और OBC वर्ग से आते हैं उन पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 165 सेमी रखी गई है और महिला उम्मीदवारों का हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
♦ जो भी उम्मीदवार SC और ST के अंतर्गत से आते हैं उन महिला उम्मीदवारों का हाइट 152 सेमी जब की पुरुष उम्मीदवारों का हाइट 160 सेंटीमीटर होना चाहिए।
RPF Constable और SI न्यू भर्ती 2024 Apply online Form
Step 1 :- सबसे पहले सभी उम्मीदवार RPF के Official Website पर विजिट करें जिसका Link आपको नीचे में दी गई है।
Step 2 :- उसके बाद आपके सामने एक New Page ओपन होगा जिसमें आप RPF Constable Bharti 2024 वाले लिंक पर क्लिक करे।
Step 3 :- जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने Registration Form ओपन हो जाएगा आप अपना रजिस्ट्रेशन अच्छे से करें।
Step 4 :- Registration करने के बाद आपको एक User I’d और Password मिलेगी आप उसे डाल कर लोगों कर ले।
Step 5 :- उसके बाद आप लोग मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद Photo, Signature और आवेदन शुल्क को यूपीआई या फिर अन्य किसी माध्यम से भुगतान करें।
Step 6 :- फिर आप लोग अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपका फॉर्म अप्लाई हो जाएगी। और आप लोग अपना रिसीविंग को डाउनलोड कर ले। RRB RPF Constable Vacancy 2024
Latest Update : दोस्तों मेरे द्वारा इस आर्टिकल में RPF Constable और SI भर्ती के बारे में बताई गई जानकारी जैसे आरपीएफ कांस्टेबल के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, सिलेबस और फिजिकल टेस्ट से संबंधित दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी आप इसी प्रकार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी पाना चाहते तो हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
इसे भी पढ़ें…
[1]. SSC CGL Kya Hai in Hindi : SSC CGL सिलेबस और तैयारी कैसे करें, जानिए संपूर्ण जानकारी